गम्हरिया: आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र का पानी निकासी के लिए लाल बिल्डिंग चौक से जगन्नाथपुर जुड़िया तक नाली निर्माण कराया जाना था मगर पूंजीडुंगरी काली मंदिर तक ही नाली निर्माण कराया गया है. नाली निर्माण के समय निगम की ओर से समय- समय पर नाली सफाई कराने के वायदे किए गए थे, लेकिन ऐसा हुआ नहीं. इससे ग्रामीणों में आक्रोश है.
उन्होंने बताया कि जगन्नाथपुर में नाली जाम हो गया है. नाली का पानी मुख्य सड़क पर बह रहा है. इससे आम लोंगो को आवाजाही में परेशानी हो रही है. यहीं नहीं तेज बारिश होने पर नाली का पानी कई घरों में भी घुस जाता है. इस समस्या को लेकर जगन्नाथपुर की मुखिया सिमरण सामद, पंसस अमरेश कुमार ईश्वर समेत अन्य जनप्रतिनिधियों ने नगर निगम के अपर नगर आयुक्त से मिलकर नाली सफाई कराने की मांग की. अपर नगर आयुक्त ने नाली सफाई कराने का आश्वासन भी दिया, कार्रवाई के नाम पर नगर निगम की विजलेंस टीम सिर्फ क्षेत्र का निरीक्षण कर नगर आयुक को रिपोर्ट सौप दी.परंतु अभी तक नाली सफाई कार्य शुरू नहीं कि गई. इससे गुस्साए ग्रामीणों ने नगर निगम क्षेत्र से आ रहे गंदे पानी को रोकने का निर्णय लिया है. ग्रामीण नगर निगम क्षेत्र में नाली जाम कर पानी को पंचायत क्षेत्र में आने से रोकेंगे.