खरसावां: भाजपा मिशन-2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर सोशल मीडिया पर अपनी दमदार पकड़ बनाने के लिए अभी से जुट गई है. इसी के तहत रविवार को खरसावां पथ निरीक्षण भवन में सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर मीट पर भाजपा की खरसावां विधानसभा स्तरीय एक बैठक पश्चिम भाग के भाजपा प्रखंड अध्यक्ष प्रशांत कुमार महतो की अध्यक्षता में की गई.
इस बैठक में भाजपा की लड़ाई डिजिटल तरीके से लड़ने की रणनीति बनाई गई. हर चुनाव में बीजेपी की सोशल मीडिया टीम ने पार्टी के संदेश को वोटर तक पहुंचाया है और अब यही उम्मीद 2024 के चुनावों के लिए भी की जा रही है. सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर मीट ने मीडिया के इस प्लेटफॉर्म की अहमियत समझाई. बैठक में वक्ताओं ने कहा कि “मीडिया का स्वरूप बदला है. प्रिंट मीडिया के बाद करीब 20 साल पहले इलेक्ट्रॉनिक मीडिया आया और अब 7-8 साल पहले सोशल और डीजिटल मीडिया, जो कि तेजी से बढ़ रहा है. पहले लोग सुबह उठकर अखबार पढ़ते थे. बाद में लोग टीवी देखने लगे और अब व्यस्तता के बीच समय निकालकर सोशल मीडिया पर ही सारी खबरों से रूबरू हो जाते हैं. मीडिया के अलग- अगल रूप में वही टिक पाएगा जो अपनी विश्वसनीयता को बनाए रख पाएगा, बाकी तो अपने आप गायब हो जाएंगे. “जितनी लड़ाई बूथ पर लड़नी पड़ती है उससे ज्यादा लड़ाई सोशल मीडिया पर लड़नी पड़ती है. इसी के लिए भाजपा का महा जनसंपर्क अभियान शुरू हुआ है.
इसी कड़ी में सोशल मीडिया के महत्व को समझते हुए पार्टी अभी से अपने आईटी सेल को फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्रम जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर तगड़ा चुनाव प्रचार करने के लिए तैयार कर रही है. इस बैठक में मुख्य रूप से भाजपा जिला अध्यक्ष विजय महतो, उदय सिंहदेव, लाल सिंह सोय, सुशील सारंगी, लादूराम हेब्रम, मंगल सिंह मुंडा, सुदाम हाईबुरू, राउतु हाईबुरू, विवेकानंद प्रधान, सिद्धेश्वर सिंहदेव, विशकठ प्रधान, प्रदीप कुमार प्रधान, विकास सरदार, सोनाराम कुम्हार, प्रधान माटीसोय, राधा मंडल आदि उपस्थित थे.