खरसावां : लोकसभा चुनाव नजदीक है. ऐसे में राजनितिक पार्टियां तैयारियों में लग गई है. शुक्रवार को भाजपा पूर्वी और पश्चिमी भाग खरसावां की एक बैठक हुई. पूर्व भाग खरसावां बैठक की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष हीपना सीरेन ने की. इस दौरान लोकसभा चुनाव में खूंटी लोकसभा क्षेत्र के अपने प्रत्याशी को जीत सुनिश्चित करने पिछले चुनाव के मुकाबले दस प्रतिशत वीट बढ़ाने और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पुन: प्रधानमंत्री बनाने पर चिंतन हुआ. वहीं चुनाव पर रणनीति बनाई गई.
बैठक में मौजूद खरसावां विधानसभा प्रभारी अशोक षाडंगी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सभी वर्गों के लोगों के लिए काम करते हैं. देश-विदेश में रहने वाले क्षेत्र के भाइयों की चिंता प्रधानमंत्री मोदी की है. उन्होंने हम सभी के लिए घर, राशन, पीने का पानी, गैस कनेक्शन, किसानों को सहायता महिलाओं के लिए विकास जैसे कोई योजना चलाई है. इसलिए मोदी को फिर से देश में प्रधानमंत्री बनाने के लिए सभी कार्यकर्ता अपने-अपने गांव में प्रचार प्रसार करें.
पूर्व विधायक मंगल सिंह सीय ने कार्यकर्ता को संबोधित करते हुए कहा कि अपने शक्ति केंद्र और अपने बुथ की मजबूत करने के लिए आज से लग जाए. अभी अपने कार्यकर्ताओं का परिश्रम देश का सम्मान स्वाभिमान आर्थिक उन्नति और देश की प्रगति के लिए होगा. इस बैठक में मुख्य रूप से विधानसभा प्रभारी अशोक षाडंगी, विधानसभा संयीजक विजय महतो, सह संयोजक रामनाथ महतो, पूर्व विधायक मंगल सिंह सीय, लाल सिंह सोय,राउतु हाईबुरु, इंद्रजीत उरांव, लादूराम हेंब्रम, कंचन चौहान, सिद्धेश्वर सिंह देव, सिद्धेश्वर जीके, जयचंद महतो, पार्वती तांती, लखी सीय, आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे.