खरसावां : खरसावां प्रखंड के अतर्गत बडाबाम्बो-सोनापोस मुख्य मार्ग पर बीती रात एक बाइक ने साइकिल सवार मजदूर को जोरदार मारी टक्कर मार दी. इस घटना में बाइक चालक और साइकिल सवार दोनों घायल हो गए. हालांकि साइकिल सवा गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं बाइक सवार को भी चोटें आईं. इस हादसे में गंभीर रूप से घायल साइकिल सवार को खरसावां में प्राथमिक उपचार के बाद सरायकेला रेफर कर दिया गया.
मिली जानकारी के अनुसार चक्रधरपुर के हतनातोडाग के माहलीसाई निवासी राम प्रसाद माहली (40) प्रतिदिन की भांति मंगलवार को सुबह साइकिल से बडाबाम्बो के रास्ते राजखरसावां स्टेशन पहुंचा और अपनी साइकिल को रखकर पैसेजर ट्रेन से आदित्यपुर गम्हारिया में काम पर गया था. शाम को छुट्टी होने पर पुनः ट्रेन से राजखरसावां लौटा और अपनी साइकिल से बडाबाम्बो-सोनापोस के रास्ते खरसावां के सीमावर्ती क्षेत्र स्थित चक्रधरपुर के हतनातोडाग के माहलीसाई लौट रहा था.
उसी दौरान रात के करीब 7:30 बजे खूंटपानी के गोनोसाई निवासी सुनील गागराई (35) अपनी बाइक से खरसावां के सोनापोस अपने मौसा के घर से वापस खूंटपानी लौट रहा था. इसी क्रम में बडाबाम्बो-सोनापोस मुख्य मार्ग के बीच मोड पर अनियंत्रित होकर बाइक ने साइकिल सवार को टक्कर मार दी. इस टक्कर से साइकिल चालक राम प्रसाद माहली गंभीर रूप से जख्मी हो गया. उसकी आंख, चेहरा, जबड़ा, दाएं पैर में गंभीर चोट लगी है. जबकि बाइक चालक सुनील गागराई को हल्की फुल्की चोट लगी है. स्थानीय ग्रामीणों के प्रयास से दोनों जख्मी को खरसावां के दुर्गामणी नसिंग होम पहुचाया गया, जहां से गंभीर रूप से जख्मी साइकिल चालक राम प्रसाद माहली को बेहतर इलाज के लिए सरायकेला सदर अस्पताल रेफर कर दिया. जबकि बाइक चालक का खरसावां में इलाज चल रहा है.