खरसावां : श्रीश्री 108 मां बसंती पूजा कमेटी का एक महत्वपूर्ण बैठक पूजा कमेटी के अध्यक्ष हरीश चंद्र आचार्य के अध्यक्षता में की गई. बैठक में प्रत्येक साल की भांति इस साल भी मां बसंती की पूजा अर्चना विधि-विधान से करने का निर्णय लिया गया.
दशहरा में होगा सामुहिक उपनयन
साथ ही दशहरा के दिन बसंती मंदिर परिसर में ब्राह्मण समाज के युवको का निशुल्क सामूहिक उपनयन संस्कार होगा. ब्राह्मण समाज के युवक का उपनयन कराने के इच्छुक है तो वे अपना आवेदन 27 फरवरी से 15 मार्च तक खरसावां पूजा समिति के सदस्य सुखदेव पति से संपर्क कर दे सकते हैं. वहीं 20 मार्च तक आवेदन फार्म जमा कर सकेंगे. 31 मार्च को ब्राह्मण समाज के लोगों को पारंपरिक विधि विधान के तहत नि: शुल्क सामूहिक उपनयन संस्कार होगा.
बैठक में ये थे मौजूद
बैठक में हरीश चंद्र आचार्य, कामाख्या प्रताप सारंगी, नरसिंह चरण पत्ती, सुधीर मिश्रा, सुखदेव पति, अंबु जाखिया आचार्य, हर कुमार दास, पंकज मिश्रा, विद्याभूषण आचार्य, असीत कुमार मिश्रा, बिरोजा पति, सुजीत हाजरा, राजेश मिश्रा, सुशील सारंगी, प्रवीण सारंगी, रुपेश नंदा आदि उपस्थित थे.