खरसावां: खूंटी से बीजेपी के टिकट से दूसरी बार केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा चुनावी मैदान में हैं. इधर टिकट मिलते ही अर्जुन मुंडा रेस हो गए हैं. जहां अर्जुन मुंडा लगतार जनसंपर्क अभियान के साथ करते और समर्थकों से संवाद करते देखे जा रहे है.
सोमवार को खरसावां राजमहल में अपने स्वागत समारोह को संबोधित करते हुए अर्जुन मुंडा ने कहा कि पिछले 10 वर्षों में हमने आत्म सम्मान के साथ जीने और खुद को गर्व के साथ भारतीय कहलाने का गौरव हासिल किया है. भगवान बिरसा की जन्मस्थली उलीहातु की माटी का तिलक लगाकर प्रधानमंत्री के भारत को विकसित देश बनाने का संकल्प लेना यह साबित करता है कि हम किस भूमि की संतान हैं. उन्होंने कहा कि जब भी देश के राष्ट्रपति के कार्यकाल का इतिहास लिखा जायेगा तो डॉक्टर एपीजे कलाम का मरांगहातु दौरा और श्रीमती द्रौपदी मुर्मू का खूंटी की भूमि को नमन करने की बातें स्वर्ण अक्षरों में लिखी मिलेगी.
श्री मुंडा ने कहा कि पहले लोग इस बात का रोना रोते थे कि केंद्र से भेजी गई राशि का मात्र 15% आम जनता तक पहुंचती है, परंतु नरेंद्र मोदी की सरकार ने 11 करोड़ किसानों के खाते में सीधे किसान सम्मान निधि की राशि स्थानांतरित कर यह साबित कर दिया कि दृढ़ इच्छा शक्ति और कुशल प्रशासन में सब कुछ संभव है. श्री मुंडा ने कहा कि पहले समस्याएं पैदा की जाती थी और समाधान के नाम पर रेवड़ी बांटी जाती थी. बीमार इंसान के लिए समय पर ही दवा की जरूरत है. मौत के बाद उसकी कोई उपयोगिता नहीं. पहले किसी को कर्ज में डूबाना और बाद में कर्ज की माफी का ढोंग रचने से कोई लाभ नहीं होता था. श्री मुंडा ने दावा किया कि बीजेपी की सरकार ने अन्न दाताओं की समस्याओं का गहरा अध्ययन कर इस तरह की व्यवस्था बनाई कि उन्हें समस्या का सामना ही नहीं करनी पड़े.
उन्होंने कहा कि कृषि मंत्रालय संभालने के पश्चात ही उन्होंने देश के सभी किसानों को सीधी बात के लिए आमंत्रित कर समस्याओं के समाधान की सीधी पहल की. उन्होंने कहा कि भारत आज एक कुशल और सुरक्षित हाथों में है. केंद्रीय मंत्री ने स्थानीय लोगों से देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत के संकल्प और सपने साकार करने का आह्वान किया.
इसके बाद केंद्रीय मंत्री खरसावां के बगराईडीह पहुंचे. जहां वे तीन दिवसीय कीर्त्तन के समापन समारोह में शामिल हुए और प्रभु का आशीर्वाद लिया. इस दौरान उन्होंने क्षेत्र के समृद्धि की कामना की और प्रसाद ग्रहण किया. इस दौरान बीजेपी जिलाध्यक्ष उदय सिंहदेव, विजय महतो, मंगल सोय, जिंगी हेंब्रम, संजय सरदार, मो मुजाहिद खान, नयन नायक आदि उपस्थित थे.