खरसावां: विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत सरायकेला प्रखण्ड के लकड़बाद मे आजसू पार्टी द्वारा मिलन समारोह का आयोजन किया गया. इस समारोह की अध्यक्षता आजसू विधानसभा प्रभारी संजय जारिका ने किया. जिसमें विभिन्न राजनीतिक दलों के दर्जनों समर्थकों ने आजसू पार्टी की नीति और सिद्धांत से प्रभावित होकर आजसू पार्टी का दामन थामा.
आजसू में शामिल होने वाले नेता और कार्यकर्ताओं का पार्टी का पट्टा पहनाकर अपने दल में स्वागत किया. मौके पर श्री जारिका ने कहा कि आजसू की नीतियों से प्रभावित होकर युवा और बुद्धिजीवी वर्ग के लोग आजसू में शामिल हो रहे हैं. हम सभी नवागंतुक सदस्यों का स्वागत करते हैं.
उन्होंने कहा कि आजसू पार्टी के आंदोलन की बदौलत ही झारखंड राज्य मिला. झारखंड अलग राज्य निर्माण के 22 वर्ष पूरे हो चुके हैं. फिर भी सपनों का झारखंड नहीं बन पाया. आजसू ही शहीदों के सपनों का झारखंड बनाएगा. श्री जारिका ने कहा कि आजसू पार्टी राज्य सरकार की गलत नीतियों का पुरजोर विरोध करेगी. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को चुनाव पूर्व किए गए वादों को पूरा करने के लिए याद दिलाने के लिए जनता के साथ आन्दोलन किया जाएगा.
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से आजसू विधानसभा प्रभारी संजय जारिका, गमहारिया प्रखण्ड के सचिव विमल कुमार महतो, दिवाकर त्रिपाठी सहित काफी संख्या मे कार्यकर्ता उपस्थित थे.