खरसावां: चांडिल डैम परिसर में आगामी 18 अक्टूबर को आयोजित होने वाले आजसू पार्टी के कोल्हान प्रमंडल स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन सह सम्मान समारोह की तैयारी को लेकर खरसावां पथ निरीक्षण भवन में रविवार को एक बैठक की गई. खरसावां प्रखंड अध्यक्ष शंभू मंडल की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में सम्मेलन को सफल बनाने के लिए खरसावां, कुचाई, खूंटपानी प्रखंड से सैकडों की संख्या में आजसू नेता- कार्यकर्ता भाग लेगे.
बैठक में मुख्य रूप से उपस्थित आजसू नेता सह खरसावां विधानसभा प्रभारी संजय जारिका ने कहा कि आजसू पार्टी ने भविष्य़ की रणनीति के साथ एक नयी शुरुआत की जाएगी. पार्टी में नये चेहरों को जिम्मेदारी दी जा रही है. यह समय युवाओं को आगे आकर समाज का नेतृत्व थामने का है. अपने सामाजिक दायित्वों को समझने का है. आजसू पार्टी सभी युवाओं के साथ खडी है. उन्होने कहा कि झारखंड की वर्तमान परिस्थितियों का आंकलन करते हुए आजसू पाटी दूरगामी राजनीतिक सोच के साथ आगे बढ रही है. जानता को जागृत करना, जनता के बीच रहना तथा उनकी आवाज को सड़क से लेकर सदन तक पहुचाना ही आजसू पाटी के नेताओं, कार्यकर्ताओं का मूल मंत्र है.
श्री जारिका ने कहा कि जनमानस के साथ चलना आजसू पार्टी की प्रतिबद्वता रही है. आजसू पार्टी विकास की बुनियाद आधारित, झारखंडी विचारधारा, लोगों के दिलो में जगह बनाने की राजनीति करती है. झांरखंडी मूल्यों, संस्कृति एवं स्वाभिमान की सुरक्षा आजसू पाटी का एकमात्र उदेश्य एवं लक्ष्य है. हमारी लड़ाई अपने समाज व संस्कृति की रक्षा के लिए है. हमारा संघर्ष एवं हमारी यह लडाई और व्यापक हो तथा क्षेत्र के हर गली, मौहल्ले, हर पंचाय, हर प्रखंड तक पहुचे. इसी उदेश्य के साथ पार्टी की ओर से जनसंग्रह- धनसंग्रह कार्यक्रम चलाया जा रहा है.
उन्होने कहा कि आजसू पार्टी के प्रमंडल स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में आजसू पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश महतो, सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी समेत पार्टी के सभी नेता मौजूद रहेंगे. बैठक के जरिए आजसू सम्मेलन में खरसावां विधानसभा क्षेत्र के सभी नेता-कार्यकर्ता को पहुचने की अपील की है. इस दौरान मुख्य रूप से आजसू नेता संजय जारिका, राम रतन महतो, शंभू मंडल, भोलानाथ प्रधान, रिश्री दास, रूप सिंह मुंड़ा, लालजी जारिका, आकाश कुमार महतो, सूरज कुमार सिंह, सुखराम होनहागा, मथुवा होनहागा, विमल कुमार महतो आदि नेता-कार्यकर्ता उपस्थित थे.