खरसावां/ Ajay Kumar खरसावां- रड़गांव मुख्य मार्ग अंतर्गत गांगुडीह आम बगान के समीप मंगलवार को एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर की चपेट में आने से एक बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई है. वही नाराज ग्रामीणों ने खरसावां- रड़गांव मार्ग को जाम कर दिया है. घटना मंगलवार सुबह 6:00 बजे की है.
मिली जानकारी के अनुसार गांगुडीह के गुरुचरण कुरली का चार वर्षीय पुत्र गणेश कुरली सड़क किनारे टहल रहा था. इस दौरान गांगुडीह आम बगान के पास खरसावां से रड़गांव की ओर तेज रफ्तार से जा रहे ट्रैक्टर की चपेट में आने से गणेश कुरली की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी. घटना के बाद ट्रैक्टर हुडंगदा होते हुए रड़गांव की ओर भाग निकला. वहीं आक्रोशित ग्रामीणों ने गांगुडीह के पास खरसावां- रड़गांव मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. साथ ही सड़क पर उतर कर ट्रैक्टर चालक और मालिक को घटनास्थल पर बुलाने की मांग पर अड़े रहे. साथ ही ड्राइवर और ट्रैक्टर मालिक के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने की मांग को लेकर प्रदर्शन करने लगे. सूचना मिलते ही खरसावां थाना प्रभारी गौरव कुमार एवं आमदा ओपी प्रभारी अविनाश कुमार घटना स्थल पर पहुंच कर ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया. मगर ग्रामीण अपनी मांग पर अड़े रहे. समाचार लिखे जाने तक सड़क जाम जारी रहा. ग्रामीणों का कहना है कि नियमों को ताक पर रख कर ट्रैक्टर चालक तेज रफ्तार से चलते है. जबतक कार्रवाई नहीं होती है शव नहीं हटाया जाएगा.