खरसावां: चोरों के लिए चारागाह बन चुका बुरूडीह में बंद पढ़े अभिजीत कंपनी में चोरी की घटना रूकने का नाम नही ले रहा है. रूक- रूककर लगातार चोरी हो रही है. वैसे समय- समय पर खरसावां पुलिस चोरों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज भी रही है, मगर किंगपिन पुलिस की पकड़ से अब तक दूर है पुलिस का दावा है कि जल्द ही सरगना भी सलाखों के पीछे होगा.
शुक्रवार को पुनः खरसावां पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पांच चोर को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. हालांकि पुलिस को इसके लिए खासी मशक्कत करनी पड़ी. जहां छापेमारी करने गई पुलिस टीम पर चोरों ने पत्थर से हमला कर दिया. जिसमें 1 पुलिसकर्मी घायल हो गया वैसे पुलिस ने हिम्मत नहीं हारी और 5 चोरों को खदेड़ कर धर दबोचा.
घटना के सम्बंध में उक्त जानकारी देते हुए एसडीपीओ हरविंदर सिंह ने बताया कि शुक्रवार की सुबह 2:00 बजे सूचना मिली कि खरसावां मे बंद पडी अभिजीत स्टील प्लाट के कॉरपोरेटस इस्पात एलोय लिमिटेड के सिक्योरिटी गार्ड को अभिजीत कंपनी के सेल पलांट में 15- 20 की संख्या में अज्ञात चोर घुसे है. जिसके हाथ में प्लांट के मशीनरी को खेलने के लिए पाना, केबुल को कटिंग करने के लिए कटर मशीन एवं सामान रखने के लिए बोरा है. इस सूचना का सत्यापन करने हेतु वरीय पदाधिकारी के आदेशानुसार एक टीम गठित करते हुए बंद पडे अभिजीत कंपनी में छापामारी की गई. जहां देखा कि 15- 20 की संख्या में चोर इकट्ठा हुए है. जैसे ही पुलिस दल और गार्ड वहां पहुचे, तो अज्ञात चोरो द्वारा पत्थर से पुलिस व गार्ड पर हमला किया गया. जिससे साथ में गये आरक्षी सिकरा कुजूर गंभीर रूप से जख्मी होकर नीचे गिर पड़ा. वही पुलिस बल को भारी पड़ता देख अपराधकर्मी झाडी और अंधेरा का फायदा उठाते हुए भागने लगे. पुलिस ने खदेड़ कर पांच अपराध कर्मियों को दबोचा.
चोरों की पहचान सरायकेला थाना क्षेत्र के गुडियाडीह निवासी मनोज सामड, लखन मुंडारी उर्फ गिड्डू, मधीलाल सोय एवं विजय जामुदा के रूप में हुई है, जबकि एक चोर की पहचान सरायकेला थाना क्षेत्र के नवाडीह निवासी शंभू महतो के रूप में हुई है.
गिरफ्तार चोरों से पुलिस ने 40 किलो अल्मुनियम तार, लोहे का एंगल, पचास फीट केबल तार, तॉबा, बीस पाना, कटर मशीन एवं तलवार बरामद की है. सभी को पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. इस छापामारी टीम में खरसावां थाना प्रभारी पिंटु महथा, हकीक अंसारी, संजय महतो, सिकरा कुजूर, हबीबुल्लाह अंसारी, अनीस अनवर आदि शामिल थे.
फरार चोरो की हो चुकी है पहचान
अभिजीत कंपनी में चोरी की नीयत से घुसे फरार सात चोरों की पहचान भी हो चुकी है. गिरफ्तार चोरो के अनुसार फरार चोरों में सरायकेला थाना क्षेत्र के गुडियाडीह निवासी गुरूवा बरदा उर्फ महेश्वर बरदा, एवं गुडू सामड, खरसावां के हुडागंदा निवासी मंगल जामुदा, राजेन सोय, बोडो महतो, राजू जामुदा, नेग्रो उगरसंडी सहित अन्य लोग शामिल थे.
Reporter for Industrial Area Adityapur