खरसावां/ Ajay Mahato : खरसावां के रेंगोगोडा फुटबॉल मैदान में श्री साईं सेवा संस्थान द्वारा आयोजित गणतंत्रता दिवस के अवसर पर दो दिवसीय क्रिकेट खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में खूंटपानी प्रखंड प्रमुख सह जेबीकेएसएस के सक्रिय सदस्य सिद्धार्थ होनहागा शामिल हुए. उन्होनें खिलाड़ियों के मनोबल को बढ़ाने के लिए क्रिकेट पीच में जाकर बल्लेबाजी करते हुए फाइनल मैच का शुभारंभ किया. इस प्रतियोगिता में जेएमके सरगीडीह की टीम विजेता एवं लोकनाथ बाबा तेलाई उपविजेता रही. इस दौरान प्रखंड प्रमुख सिद्धार्थ होनहागा ने कहा कि युवाओं का शारीरिक एवं मानसिक विकास के साथ- साथ खेल के क्षेत्र में भविष्य निर्माण के लिए इस प्रकार का आयोजन काफी महत्वपूर्ण है.
श्री साई सेवा संस्थान के द्वारा युवाओं के लिए निःशुल्क मंच विकसित करना सराहनीय क़दम है. वही संस्था के संरक्षक डॉ घनपत महतो ने श्री साईं सेवा संस्थान रेंगोगोडा के द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में अब तक किये लोकहित कार्यों का संक्षिप्त डाटा प्रस्तुत करते हुए बताया कि संस्था ने पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य से पीछले दो वर्षों में 2 हजार वृक्षारोपण कार्य किया है. चिकित्सा के क्षेत्र में अब तक 15 निःशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित कर 1255 मोतियाबिंद नामक नेत्र रोग से पीड़ित वृद्धजनों का निःशुल्क नेत्र ऑपरेशन किया गया है.
जिला अंधापन नियंत्रण समिति के साथ समन्वय स्थापित करते हुए कुल 9036 दृष्टि दोष से पीड़ित व्यक्तियों को निःशुल्क चश्मा उपलब्ध कराया गया है. उन्होंने कहा कि अनुशासन में रहकर ही खिलाड़ी अपने व्यक्तित्व का विकास कर सकते हैं. इसलिए अनुशासित रहते हुए सब्र के साथ खिलाड़ी खेल का प्रदर्शन करें.ऐसी टीम को व ऐसी खिलाड़ियों को संस्था अपनी गोद में लेकर विशिष्ठ रुप से उनका सर्वांगीण विकास के लिए सहायता करेगी. क्रिकेट प्रतियोगिता में विजेता रहे सरगीडीह की टीम को ट्राफी व 6 हजार रुपए एवं उपविजेता रहे तेलाई की टीम को ट्राफी व 4 हजार रुपए नगद राशि देकर अतिथियों के द्वारा पुरस्कृत किया गया. मौके पर श्री साईं सेवा संस्थान रेंगोगोडा के अध्यक्ष सुभद्रा महतो,चिकित्सक डॉक्टर जगदीश महतो,जीतेन्द्र महतो,खिरोद चन्द्र महतो,कालीपद महतो,भोलानाथ प्रधान,पवन प्रधान,कृष्ण प्रधान,दिनेश बानरा,मनोहर महतो आदि उपस्थित थे.