कपाली/ Afroz Mallik ओपी पुलिस ने डोबो निवासी सूरज कालिंदी हत्याकांड के शूटर विजय तिर्की को लोडेड गिरफ्तार कर पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. इसकी जानकारी एसडीपीओ संजय कुमार ने दी. बता दें कि बीते 24 मार्च को जमीन विवाद में सूरज कालिंदी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.
एसडीपीओ ने बताया कि मामले के मुख्य साजिशकर्ता कपाली के बंधुगोड़ा निवासी जयद्रथ महतो, कमारगोड़ा के विष्णु महतो, तमोलिया के संतोष गोप एवं राकेश गोरी को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. हत्याकांड का मुख्य शूटर पुलिस की गिरफ्त से फरार चल रहा था, जिसे पुलिस ने एक देसी लोडेड कट्टा और पल्सर मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार कर लिया है.
ज्ञात हो कि कपाली के डोबो में ढाई एकड़ जमीन पर सूरज कालिंदी एवं विष्णु महतो अपना- अपना दावा करते थे, जिस कारण कोई भी पक्ष जमीन की खरीदारी नहीं कर पा रहे थे. इसके बाद जयद्रथ महतो ने विष्णु महतो से मिलकर सूरज कालिंदी को रास्ते से हटाने का निर्णय लिया और तमोलिया के संतोष गोप एवं राकेश गोरी ने हत्या के लिए रेकी की थी.
मां से विवाद के बाद अपने ही घर पर चलाई गोली: गिरफ्तार
वहीं एक अन्य मामले में कपाली मे फायरिंग करने के आरोपी बरकत गद्दी को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. बरकत अली गद्दी कपाली डांगरडीह का रहने वाला है और वह नशे का आदी है और अपनी मां के साथ हुए विवाद के बाद उसने अपने घर पर हवाई फायरिंग कर दी थी जिसके बाद पुलिस ने उसे एक लोडेड देसी कट्टा के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. दोनो आरोपियों का पूर्व में भी आपराधिक इतिहास रहा है.