कपाली/ Afroz Mallik शुक्रवार को जमशेदपुर के भुइयांडीह ग्वाला बस्ती निवासी 16 वर्षीय छात्र अमन यादव का शव एनडीआरएफ की टीम ने शनिवार को डोबो सतनाला डैम से निकाला. विदित हो कि शुक्रवार को अमन अपने तीन दोस्तों के साथ डोबो के सथनाला डैम में नहाने आया था. जहां वह डूब गया था. काफी प्रयास के बाद भी शुक्रवार को युवक का शव नहीं निकाला जा सका था.
इसे भी पढ़े
इधर शनिवार को विधायक सरयू राय के पहल पर एनडीआरएफ की टीम को बुलाया गया और युवक की खोज शुरू हुई. करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद एनडीआरएफ की टीम ने अमन के शव को निकाला. जिसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया. पूरे ऑपरेशन के दौरान विधायक सरयू राय मौके पर मौजूद रहे. उन्होंने परिजनों को ढांढस बंधाया.
Subscribe our YouTube channel
बताया जा रहा है कि मृतक अमन अपने तीन दोस्तों अर्जुन चौधरी, पप्पू यादव और प्रिंस कुमार के साथ शुक्रवार सुबह 9:30 बजे डैम पहुंचा था. कुछ देर नहाने के बाद अचानक अमन डूबने लगा तभी साथ में नहा रहे अमन के दोस्तों ने बचाने की बहुत कोशिश की मगर बचा नहीं पाए. तभी इसकी सूचना कपाली पुलिस को दी गई. कपाली पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय गोताखोर को बुलाया गया. स्थानीय गोताखोरों ने देर शाम तक खोजबीन की मगर शाम होने के कारण अमन का पता नहीं चल पाया. आज फिर सुबह से ही एनडीआरएफ की टीम ने मोर्चा संभाला और खोजबीन शुरू किया. बड़ी मशक्कत के बाद शव को पानी से बाहर निकाला गया. मृतक दसवीं क्लास का छात्र था और बाल ज्ञान पीठ हाई स्कूल में पढ़ाई करता था.