कपाली (Afroz Mallik) झारखंड में नगर निगम चुनाव की डुगडुगी बच चुकी है. हालांकि तारीखों का ऐलान अभी नहीं हुआ है. मगर निकाय क्षेत्र में सियासी पारा चढ़ने लगा है. राज्य निर्वाचन आयोग ने राज्य के निकायों में होने वाले चुनाव को लेकर रोस्टर जारी कर दिया है. रोस्टर जारी होते ही कुछ संभावित उम्मीदवारों के उम्मीदों को झटका लगा तो कुछ की बांछें खिल गई.
कई उम्मीदवारों के सियासी समीकरण बिगड़ गए हैं. मगर कुछ प्रत्याशी अब ताल ठोक कर चुनावी मैदान में उतर पड़े हैं. यहां हम बात कर रहे हैं सरायकेला- खरसावां जिला के कपाली नगर परिषद की. यहां भी निकाय चुनाव होना है. निकाय चुनाव को लेकर यहां भी हलचल तेज हो गई है. कपाली के सभी चौक- चौराहे पर चुनावी चर्चा तेज हो गई है. कौन किसपर भारी पड़ेगा इसकी चर्चाएं भी होने लगी है. कपाली नगर परिषद के वार्ड 16 से पूजा महतो ने दावेदारी ठोक दी है. पूजा महतो शिक्षिका है. हालांकि फिलहाल उन्होंने अपना ध्यान समाज सेवा की ओर केंद्रित कर रखा है. पूजा महतो कपाली के जाने- माने पत्रकार खगेन चंद्र महतो की धर्मपत्नी है. पूजा को हर वर्ग के लोगों का साथ मिल रहा है. बता दें कि कपाली नगर परिषद क्षेत्र में मुस्लिम समुदाय के लोगों की तादाद ज्यादा है. मगर पूजा महतो का दावा है, कि उन्हें दोनों समुदायों के लोगों का सहयोग मिलेगा और उनकी जीत निश्चित होगी. हालांकि अभी चुनावी पारा पूरी तरह से चढ़ा नहीं है. आने वाला समय ही बताएगा कि पूजा के राजनीतिक भविष्य पर जनता कितना भरोसा जताती है.