कपाली (Afroz Mallik) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत अभियान की सबसे बड़ी जवाबदेही निकायों के कंधे पर है. मगर जरा सोचिए यदि निकाय ही कूड़े की ढेर पर हो तो वह क्या प्रधानमंत्री के सपनों को साकार करेगा !
सरायकेला खरसावां जिले के कपाली नगर परिषद भवन कैंपस के अंदर बने पार्क इन दिनों झाड़ियों में तब्दील हो गया है, यहां साफ- सफाई की कोई व्यवस्था नहीं है. इस संबंध में पूछने पर नगर परिषद के अधिकारी मीडिया से दूर भाग रहे हैं. मीडिया के सवालों से बचने के लिए पत्रकारों का फोन भी रिसीव नहीं कर रहे हैं. साफ- सफाई की व्यवस्था नहीं होने से कपाली नगर परिषद के वार्ड पार्षद खासा नाराज हैं और आंदोलन की चेतावनी दी है.
देखें video
वार्ड 13 के पार्षद मोहम्मद इरफान अंसारी ने कहा कि कपाली नगर परिषद द्वारा बनाए गए पार्क की देखभाल नहीं हो रही हैं, पार्क झाड़ियों में तब्दील हो गई हैं. जबकि, नगर परिषद द्वारा होल्डिंग टैक्स वसूली के नाम पर आम जनता को प्रताड़ित किया जा रहा है और विकास के नाम पर कुछ भी नहीं दिखता है. बता दें कि नगर परिषद क्षेत्र में साफ- सफाई के दो साल पहले विभाग ने चार वाहनों की व्यवस्था की थी, लेकिन वह हाथी के सफेद दांत साबित हो रहे हैं. यहां केवल एक ही वाहन से कचरा उठाव होता है, जबकि अन्य तीन वाहन पुराने नगर परिषद कार्यालय में धूल फांक रही हैं.
बाइट
मोहम्मद इरफान अंसारी (वार्ड पार्षद) कपाली
विज्ञापन
विज्ञापन