चांडिल : कपाली नगर परिषद क्षेत्र के हासाडूंगरी में सड़क काफी जर्जर हो गई है. वैसे पानी सप्लाई का पाइप फट जाने के कारण सड़क पर जलजमाव की स्थिति बन गई है. जिससे लाखों लीटर पानी हर दिन बर्बाद तो हो ही रहे हैं सड़क पर बने गड्ढों से राहगीरों का सड़क पर चलना भी दुश्वार हो गया है. जलजमाव होने से पूरा सड़क कीचड़मय हो गया है. जर्जर सड़क पर जलजमाव होने से दुर्घटना की भी संभावना बनी रहती है. स्थानीय लोगो के इसको लेकर कई बार कपाली नगर परिषद को शिकायत की, परंतु अबतक इस दिशा के कोई कदम नहीं उठाया गया है. कपाली नगर परिषद के गठन हुए तीन वर्ष से ज्यादा समय हो गए हैं, मगर अब तक कपाली वासी को सड़क पर जल जमाव से निजात नहीं मिल पाया है.
विज्ञापन
विज्ञापन