कपाली/ Afroz Mallik सरायकेला और आसपास के इलाकों को हो रहे बारिश से जहां दोनों प्रमुख नदियां स्वर्णरेखा और खरकई के जलस्तर में लगातार वृद्धि हो रही है वहीं बाढ़ का पानी तटीय इलाकों में तेजी से घुस रहा है जिससे छोटे- मोटे नाले भी जलमग्न हो गए हैं. इधर बीती रात पानी को तेज बहाव के बीच स्टंट करना एक बाईक सवार युवक को महंगा पड़ गया.
जहां कपाली वारिस कॉलोनी जाबिर पुल के ऊपर से बह रहे पानी को नजरअंदाज कर बाइक से पार कर रहा एक युवक बाईक सहित नाले में गिर गया. गनीमत रही कि युवक को बचा लिया गया. मगर बाईक पानी के तेज बहाव में फंस गया है.
विदित हो कि बारिश के कारण जमशेदपुर के मानगो और सरायकेला के कपाली को जोड़ने वाले नाले पर बना जाबिर पुल पिछले तीन दिनों से जलमग्न है. इससे वाहनों का आवागमन पूरी तरह से ठप्प है. इसी बीच बीती रात बाईक सवार युवक ने पानी के तेज बहाव को नजर अंदाज करते हुए उक्त पुल से पार करना चाहा, मगर स्टंट करना युवक को महंगा पड़ गया. गनीमत रही कि उसकी जान बच गई. वहीं मौके पर मौजूद कुछ युवकों ने इस घटना की लाइव वीडियो बना ली जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. हालांकि इस वायरल वीडियो कि हम पुष्टि नहीं करते हैं.
देखें video