कपाली (Afroz Mallik) सरायकेला खरसावां जिला के कपाली ओपी क्षेत्र के तमोलिया स्थित आशियाना अपार्टमेंट से मानवता को शर्मसार कर देने वाला मामला प्रकाश में आया है. जहां काम करने से इंकार करने पर रानी पांडे नामक महिला ने अपनी पूर्व की नौकरानी ममता देवी को पहले माले से धक्का दे दिया.

घायल ममता देवी को आनन- फानन में एमजीएम अस्पताल लाया गया. जहां उसका इलाज चल रहा है. इस संबंध में जानकारी देते हुए ममता देवी के पति विजय चौधरी ने बताया कि पिछले 10 सालों से उसकी पत्नी रानी पांडे के घर में काम कर रही थी. 5 महीने से उसने काम करना बंद कर दिया था, जिससे रानी पांडे नाराज चल रही थी. आज जब वह पड़ोसी के यहां काम करने गई इसी दौरान रानी पांडे ने उसे अपने घर बुलाया और जबरन काम करने का दबाव बनाया. इंकार करने पर चोरी के झूठे मामले में फंसा देने की बात कही. फिर भी जब उसकी पत्नी ने काम करने से इनकार किया तो अपने फ्लैट से से धक्का दे दिया, जिससे वह घायल हो गई है. मामले की सूचना पर पहुंची कपाली पुलिस जांच में जुटी हुई है. फिलहाल घायल महिला का इलाज एमजीएम अस्पताल में चल रहा है.
