कांड्रा/ Bipin Varshney बीती रात चोरों ने थाना क्षेत्र के मुख्य सड़क स्थित सरकारी शराब की दुकान के शटर का ताला तोड़कर 2 लाख 14 हजार 620 रुपए के विभिन्न ब्रांडों के शराब और नगदी की चोरी कर ली. जो कहीं न कहीं पुलिस की निष्क्रियता दर्शाती है.
आपको बता दें कि बीते एक पखवाड़े से कांड्रा में चोर गिरोह सक्रिय है. इनके द्वारा रिहायशी इलाकों और व्यवसायिक प्रतिष्ठानों को निशाना बनाया जा रहा है. पुलिस को सूचना देने के बाद भी पुलिस चोरों पर अंकुश लगाने में विफल रही है.
आरआईटी, सरायकेला के बाद कांड्रा में चोरी से जिला पुलिस की कार्यशैली कटघरे में
विदित हो कि बीते 2 मार्च को आरआईटी के अर्थ अपार्टमेंट में करोड़ों के नगदी और जेवरात की चोरी हुई है इसका पुलिस अबतक खुलासा नहीं कर सकी है. इसके ठीक एक हफ्ते बाद यानी 9 मार्च की रात सरायकेला के गैरेज चौक स्थित डे इलेक्ट्रॉनिक एंड फर्नीचर दुकान में 40- 50 लाख के मोबाईल चोरी की घटना हुई थी इसका भी पुलिस खुलासा नहीं कर सकी है. इसके बाद बीती रात कांड्रा स्थित सरकारी शराब की दुकान में दो लाख से भी अधिक के शराब और नगदी की चोरी कर चोरों ने पुलिस को खुली चुनौती दी है. इधर एक महीने के भीतर जिले के अलग- अलग थाना क्षेत्रों में हुए चोरी की घटनाओं से पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठने लगे हैं.
आबकारी विभाग और पुलिस ने शुरू की जांच
घटना की सूचना पर पहुंची आबकारी विभाग और कांड्रा थाने की पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. आबकारी विभाग की ओर से दुकान के स्टॉक का मिलान कर पुलिस में शिकायत दर्ज करा दिया गया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. कांड्रा वासियों ने बताया कि हाल के दिनों में कांड्रा क्षेत्र में चोरी की घटनाओं में इजाफा हुआ है. समय रहते पुलिस यदि इनका खुलासा नहीं करती है तो मजबूरन इसकी शिकायत वरीय अधिकारियों से की जाएगी.