कांड्रा (Bipin Varshney) फाल्गुन पूर्णिमा के शुभ मुहूर्त में मंगलवार को होलिका दहन के साथ वार्ष्णेय समाज ने रंगों के पर्व होली की शुरुआत की. भद्रा समाप्ति के बाद कांड्रा में मंगलवार तड़के 4.45 बजे से एसकेजी क्लब में होलिका दहन का कार्यक्रम शुरू हुआ. होलिका दहन के बाद वार्ष्णेय परिवार के सदस्यों ने होलिका की परिक्रमा के साथ पूजन किया.

विज्ञापन
आपको बताते चलें कि कांड्रा में होलिका दहन की शुरुआत हरीश चंद्र वार्ष्णेय द्वारा सरायकेला ग्लास वर्क्स कम्पनी के स्थापना के बाद से की जा रही है. कम्पनी के बंद होने के बाद आज भी वार्ष्णेय समाज क्लब में होलिका दहन को करते आ रहे हैं. बुधवार को मौज- मस्ती करते हुए शहर में चारों ओर रंग- गुलाल के साथ शांति, सौहार्द बिखेरने वाली टोलियां शहर में घूमेंगी.
देखें video

विज्ञापन