कांड्रा/ Bipin Varshney बुधवार अहले सुबह 5:00 बजे के आसपास कांड्रा- चौका मार्ग पर चौका की ओर जा रहे एक टेलर के निचले हिस्से में अचानक आग लग गई और धुआं उठने लगा.
विज्ञापन
तत्काल चालक ने टेलर खड़ी की और आसपास के लोगों से मदद मांगी. टेलर के निचले हिस्से में आग की लपटे दिख रही थी. आनन- फानन में स्थानीय लोगों की मदद से चालक ने पानी डालकर आग पर काबू पाया. अन्यथा एक बड़ा हादसा हो सकता था. घटनास्थल के आसपास कई दुकानें भी थी. आज यदि भयंकर रूप ले लेता तो इन दुकानों को भी क्षति हो सकती थी. टेलर को आंशिक नुकसान हुआ और कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ.
विज्ञापन