कांड्रा: वर्षों से बन्द पड़ी कांड्रा एसकेजी कंपनी के स्क्रैप पर माफियाओं की नजर पड़ गई है. स्क्रैप माफिया दिन के उजाले में खुलेआम स्क्रैप कटिंग कर बेच रहे हैं. इसे देखने वाले कोई नहीं है. कांड्रा निवासी जुगनू मिश्रा ने बताया कि झामुमो नेता बप्पा पात्रो सायकिल स्टैंड का स्क्रैप काट ऊंची कीमत पर बेच रहे हैं. विरोध करने पर जान से मारने की धमकी दी जा रही है.
विज्ञापन
मिश्रा ने इसकी शिकायत कांड्रा पुलिस से की, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ. उन्होंने कहा कि बप्पा पात्रो स्क्रैप कटिंग कर बेच रहे हैं. इसमें कांड्रा पुलिस की भी मिलीभगत है. वहीं बप्पा पात्रो ने इससे इंकार किया है. वहीं थानेदार राजेंद्र प्रसाद महतो ने कहा कि स्क्रैप कटिंग की शिकायत मिलने के बाद उस पर रोक लगाने के लिए पुलिस बल भेजा गया था.
विज्ञापन