कांड्रा (Bipin Varshney) तीन दिन पहले सड़क पर उड़ रही जानलेवा धूल और प्रदूषण को लेकर स्थानीय जनप्रतिनिधियों के नेतृत्व में कांड्रा के लोगों ने मार्च निकालकर प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराया था, मगर जिला प्रशासन की चुप्पी ने लोगों के बर्दाश्त की सारी हदे पार कर दी. तंग आकर शनिवार शाम स्थानीय लोगों ने कांड्रा थाना के समीप स्थित भारत पेट्रोल पंप के सामने सड़क जाम कर दिया. जिससे चौका- कांड्रा मार्ग पर आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया.


दोनों और वाहनों की लंबी कतार लग गई है लोग बिना किसी ठोस परिणाम के पीछे हटने को कतई तैयार नहीं है. स्थानीय लोगों का कहना है कि कांड्रा मुख्य मार्ग पर 1 इंच स्लेग की परत पिछले 15 दिनों से छाई हुई है. उक्त मार्ग से काफी संख्या में भारी वाहनों का आवागमन होता है जिसके कारण पूरा बाजार परिसर जानलेवा धूल के आगोश में समाया रहता है. इससे आम लोगों का उक्त सड़क से गुजरा नासिर भारी है बल्कि पूरे बाजार का वातावरण भी पूरी तरह प्रदूषित हो चुका है. कई बार जिला प्रशासन का ध्यान इस और आकृष्ट कराया गया मगर प्रशासन की बेरुखी से माहौल दिन प्रतिदिन खराब होता जा रहा है. ऐसे में सड़क पर उतरने के सिवा स्थानीय लोगों के पास कोई दूसरा चारा नहीं था.
Video

Reporter for Industrial Area Adityapur