कांड्रा पंचायत अंतर्गत कांड्रा बस स्टैंड के समीप सड़क से सटे नाले का स्लैब टूट गया है. आपको बताते चले कि नाला दो महीने पूर्व ही बना था जिस पर सीमेंट के स्लैब को किसी तरह ढंक दिया गया. स्लैब के टूट जाने से काफी लोगो को दिक्कतो का सामना करना पड़ रहा है. बता दे कि यहां यात्री बसों का ठहराव होता है, और नाले का स्लैब टूटे होने के कारण कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है. बताया जा रहा है कि दो महीने से नाले का स्लैब टूटा पड़ा है, पर इसकी मरम्मत को लेकर किसी तरह की पहल नहीं की जा रही है. बताया जा रहा है कि इसके चलते कई बार लोग छोटी- मोटी दुर्घटनाओं के शिकार भी हुए हैं. कांड्रा बस स्टैंड से हजारों की संख्या में यात्री एवं स्कूल के बच्चे कांड्रा बस स्टेण्ड से होकर जाते है पर बस का जिस जगह पर ठराव होता है उसी जगह नाली का स्लैब टुटा हुआ है. यात्री को बस से उतरने में भी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. कई बार कई लोग दुर्घटना का शिकार भी हुए है, अगर इसे नहीं बनाया गया तो कोई बड़ा हादसा हो सकता है. वहीं इसको लेकर स्थानीय लोगों में आक्रोश व्याप्त है.
Add