सरायकेला- कांड्रा मुख्य मार्ग पर बुधवार रात हुई दुर्घटना में काल बनकर आए मालवाहक वाहन का पता चल गया है. बता दें कि बीती रात टेलर की चपेट में आकर बाइक सवार तीनो लोग मौत के मुंह में समा गए थे. दुर्घटना के बाद चालक ने वाहन को सड़क किनारे खड़ा कर दिया और मौके से फरार हो गया.
विज्ञापन
बताया जा रहा है कि कांड्रा पुलिस गश्ती दल के रात में पेट्रोलिंग के दौरान उक्त वाहन पर एसआई अखिलेश कुमार की नजर पड़ी और तफ्तीश के बाद पुलिस ने उक्त वाहन संख्या JH02AL- 6492 को अपने कब्जे में ले लिया. जिसके बाद उसे सरायकेला थाना को सुपुर्द कर दिया गया. बता दें कि बुधवार रात चौका थाना क्षेत्र के दिरलोंग निवासी तीन युवक बाइक से सरायकेला से चौका जा रहे थे. इसी क्रम में चाडरी डूंगरी के पास उक्त टेलर ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया जिसके बाद घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई थी.
विज्ञापन