कांड्रा: बुराई पर अच्छाई की जीत का पर्व विजयदशमी आज है. इसके साथ ही सनातन धर्म के अनुयायियों का सबसे बड़ा पर्व दशहरा समाप्त हो जाएगा. विजयदशमी के दिन रावण दहन की परंपरा रही है.
सराईकेला जिले के कांड्रा में रावण दहन की तैयारी पूरी हो चुकी है. कांड्रा स्थित एसकेजी फुटबॉल मैदान में रावण दहन कमेटी कांड्रा की ओर से 2 वर्ष बाद होने जा रहे रावण दहन कार्यक्रम की तैयारी जोर- शोर से कर रही है.
आयोजन कमेटी के अध्यक्ष लालबाबू महतो ने बताया कि उक्त मैदान में 1951 से रावण दहन कार्यक्रम का आयोजन किया जाता रहा है. कोरोना महामारी के कारण विगत 2 वर्षों से रावण दहन का कार्यक्रम नहीं हो पाया था. इस वर्ष होने जा रही रावण दहन कार्यक्रम को लेकर लोगों में काफी उत्साह है. एक दर्जन से अधिक कारीगरों द्वारा लगभग 80 फीट के रावण की प्रतिमूर्ति का निर्माण किया जा रहा है. वही लोगों को यहां आकर्षक आतिशबाजी देखने को मिलेगा, साथ ही लोगों के मनोरंजन के लिए बूगी- बूगी का कार्यक्रम भी रखा गया है.
वही कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में कांड्रा पंचायत के पूर्व मुखिया होनी सिंह मुंडा को आमंत्रित किया गया है. इसकी तैयारी के लिए राम महतो, दिलीप दे, राजकिशोर महतो, बप्पा पात्रो, मनीष प्रसाद, बंबल दास, उमाकांत महतो, वीरू घटवारी, सूरज रजक, राकेश रजक, आदित्य महतो, उमाकांत रजक, प्रदीप यादव, राहुल बनर्जी,धीरज प्रसाद, रवि महतो आदि जोर- शोर से जुटे हैं.