कांड्रा/ Bipin Varshney रथ यात्रा के मौके पर कांड्रा में श्रद्धा एवं उल्लास के साथ रविवार को भव्य रथयात्रा निकाली गई. भगवान जगन्नाथ, भाई बलभद्र व बहन सुभद्रा संग रथ पर सवार होकर मौसीबाड़ी के लिए निकले. भक्तों ने रथ खींचकर रथयात्रा की शुरुआत की.
कांड्रा के इंडियन ऑयल पंप से रथ यात्रा निकल कर ओवरब्रिज तक पूरे बाजार का भ्रमण किया. इस वर्ष रथ यात्रा को लेकर भक्तों में खासा उत्साह था और इसकी पूरी तैयारी की गई थी. कांड्रा पुलिस ने भी सुरक्षा को लेकर पुख्ता इंतजाम कर रखी थी. इस दौरान कांड्रा मेन रोड में भारी वाहनों और छोटे वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई थी. पूरी तरह स्वस्थ होने के बाद महाप्रभु जगन्नाथ, बड़े भाई बलभद्र व बहन महारानी सुभद्रा के साथ रविवार को दोपहर बाद कांड्रा भ्रमण पर निकले तथा रथ पर सवार होकर भक्तों को दर्शन दिया.
जहां सभी ने प्रभु जगन्नाथ की पूजा अर्चना कर गांव के सुख, शांति और समृद्धि की कामना की. श्रद्धालुओं ने उल्लास के साथ रथ खींचकर प्रभु से आशीर्वाद मांगा.
देखें video
मान्यता है कि भगवान का रथ खींचने पर पुण्य प्राप्ति होती है. श्रद्धालु नाचते गाते रथ के साथ चल रहे थे. कमेटी के अध्यक्ष विजय महतो ने बताया कि मौसी बाड़ी में नौ दिनों तक विश्राम करने के बाद फिर उल्टे रथ पर सवार होकर प्रभु अपने घर वापस लौटेंगे.
बाईट
विजय महतो