कांड्रा/ Bipin Varshney मेन रोड कांड्रा स्थित व्यवसाई दुर्गा अग्रवाल के प्रतिष्ठान श्वेता स्टोर में रंगदारी को लेकर हुए फायरिंग के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. टेक्निकल सहयोग और देवघर पुलिस के सहयोग से दोनों आरोपियों को आर्म्स सहित देवघर पुलिस ने बीती रात धर दबोचा. हालांकि पुलिस ने अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की है, लेकिन दोनों की गिरफ्तारी को लेकर चर्चा का बाजार गर्म है.
बता दें कि शुक्रवार शाम कांड्रा के कपड़ा व्यवसायी दुर्गा अग्रवाल के प्रतिष्ठान श्वेता स्टोर में कांड्रा निवासी श्रवण महतो और राहुल सिंह ने 3 फायरिंग की थी और पर्चा छोड़कर रंगदारी नहीं देने पर बुरे अंजाम भुगतने की धमकी दी थी. इस फायरिंग में एक ग्राहक के पांव में गोली लगी थी, जिसका इलाज टीएमच में चल रहा है. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक आनंद प्रकाश शनिवार को कांड्रा पहुंचे थे और मीडिया से बातचीत करते हुए भरोसा दिलाया था कि जल्द ही दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी और इसके लिए पुलिस सक्रिय है. बहराल इस मामले में पुलिस की अधिकारिक पुष्टि की प्रतीक्षा है. इस मामले में पूछे जाने पर पुलिस अधिकारी अभी कुछ भी बताने को तैयार नहीं दिखे.