कांड्रा (Bipin Varshney) सरायकेला- खरसावां जिला के कांड्रा थाना पुलिस ने रघुनाथपुर स्थित अमलगम कंपनी के टेलिंग यार्ड के सुरक्षा गार्ड से मोबाईल चोरी मामले का खुलासा करते हुए तीन अपराध कर्मियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. पुलिस की गिरफ्त में आए अपराध कर्मियों का नाम अमर प्रमाणिक, सुनील प्रमाणिक और देवा मंडल बताया जा रहा है.
पुलिस ने तीनों की निशानदेही पर एक देसी कट्टा, एक.315 बोर का जिंदा कारतूस और लूटा गया ब्लू रंग का विवो मोबाइल बरामद किया है. इस संबंध में जानकारी देते हुए थाना प्रभारी राजेंद्र प्रसाद महतो ने बताया कि, कंपनी के सुरक्षा अधिकारी द्वारा इसकी लिखित शिकायत की गई थी जिसके बाद वरीय पदाधिकारियों के निर्देश पर एक टीम का गठन किया गया था. टीम द्वारा गुप्त रूप से छापेमारी करते हुए रघुनाथपुर स्थित तालाब के समीप से अमर प्रमाणिक एवं उक्त कांड में संलिप्त सुनील प्रमाणिक को गिरफ्तार किया गया. जिनकी तलाशी लेने पर अमर प्रमाणिक के पास से एक देशी कट्टा एवं सुनील प्रमाणिक के पास से एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया. तथा दोनों की निशानदेही पर कांड में संलिप्त अन्य अभियुक्त देवा मंडल को गिरफ्तार करते हुए उसके पास से चुराया हुआ मोबाइल बरामद किया गया. तीनों ने मोबाइल चोरी की घटना में संलिप्त होने की बात स्वीकार की. जिन्हें पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है.