कांड्रा/ Bipin varshney पुलिस ने स्कूटी चोरी के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा दिया है. पुलिस की गिरफ्त में आए युवक का नाम जितेन प्रधान उर्फ कातला है.

विज्ञापन
इस सम्बंध में जानकारी देते हुए थाना प्रभारी विनोद कुमार मुर्मू ने बताया कि युवक दुग्धा पंचायत के ग्राम हरीडीह का रहनेवाला है.
बीते 08 जनवरी को कांड्रा बाजार से स्कूटी संख्या JH22H- 9300 की चोरी हो गई थी. जिसकी शिकायत भीम मुर्मू चांडिल निवासी ने 10 जनवरी को कांड्रा थाना में दर्ज कराई थी. कांड के जांच के क्रम में तकनीकी एवं गुप्त सूचना के आधार पर शनिवार सुबह 7.00 बजे पदमपुर टॉल प्लाजा के नजदीक से स्कूटी के साथ युवक को गिरफ्तार किया गया. पूछताछ एवं जांच करने के बाद युवक को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है.

विज्ञापन