कांड्रा (Bipin Varshney) होली पर्व के मद्देनजर पुलिस ने चौकसी तेज कर दी है. पुलिस अधीक्षक ने सभी थाना क्षेत्रों में सघन गश्त के निर्देश दिए हैं. इसी के चलते रविवार को कांड्रा थाना प्रभारी विनोद कुमार मुर्मूके नेतृत्व में थाना क्षेत्र में फ्लैग मार्च करते हुए लोगों से शांति और भाईचारे की अपील की.
आगामी दिनों में होली का त्यौहार है. गश्ती के दौरान लोगों को भाईचारे के साथ त्यौहार मनाने की अपील की गई. साथ ही बताया गया कि किसी भी दशा में सौहार्द में खलल नहीं आने दिया जाएगा. यदि कोई भी सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश करेगा तो पुलिस उससे सख्ती के साथ निपटेगी. पुलिस ने कांड्रा बाजार मुख्य मार्ग, रेलवे स्टेशन, आजाद बस्ती, कांड्रा कॉलोनी, समेत सभी प्रमुख स्थानों पर पैदल भ्रमण किया. मार्च के दौरान लोगों से अपील की गई कि लोग होली का त्योहार शांति व सौहार्द से मनाएं. साथ ही अराजकों को चेतावनी दी गई कि पुलिस उन पर कड़ी नजर रख रही है. त्यौहार के दौरान जो भी खलल डालने की कोशिश करेगा उसे बिलकुल भी बख्सा नहीं जाएगा. उसके विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
Video
इसके अलावा लोगों से अपील की गई कि लोग अफवाहों से सावधान रहें और यदि कोई ऐसा करता दिखे तो पुलिस को सूचित करें. पैदल मार्च में कांड्रा थाना प्रभारी के अलावा पुअनि. विनोद कुमार,सअनि. गिरजा राम, सअनि. गृजेश शर्मा,सअनि. गुरवा मुंडा के साथ आरक्षी मौजूद थे.