कांड्रा/ Bipin Varshney झारखंड के मंत्री रामदास सोरेन ने बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बड़ा हमला बोला है. मंगलवार को पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन के गढ़ में उन्होंने बीजेपी को चुनौती देते हुए मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार की घोषणा करने के बाद ही चुनाव में जाने की चुनौती दी है. उन्होंने आदिवासी बहुल गावों के लोगों से अपील करते हुए कहा कि जबतक बीजेपी मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित न करें उनके नेताओं को गांव में घुसने ना दें.
वही मंत्री ने प्रधानमंत्री के जमशेदपुर दौरे पर सवाल उठाते हुए कहा कि प्रधानमंत्री को झारखंडियों की इतनी चिंता थी तो 1932 खतियान आधारित स्थानीय नीति के बिल को स्वीकृति प्रदान कर दें. साथ ही सरना धर्म कोड बिल को भी स्वीकृति दे दे. तब समझेंगे कि प्रधानमंत्री और भारतीय जनता पार्टी आदिवासियों की हितैषी पार्टी है. उन्होंने भाजपा पर पार्टी तोड़ने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि हमारे पार्टी के नेताओं को सब्जबाग दिखाकर बीजेपी तोड़ रही है. वहां पहले से ही आधा दर्जन पूर्व मुख्यमंत्री हैं. ऐसे में कौन सीएम का चेहरा होगा बीजेपी को बताना चाहता तभी यहां के आदिवासी गावों में उनके नेताओं को घुसने दिया जाएगा. श्री सोरेन कांड्रा में एक फुटबॉल प्रतियोगिता के समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे. यहां उन्होंने एक सभा को भी संबोधित किया इस दौरान मंत्री के तेवर काफी तल्ख नजर आए.
देखें video