कांड्रा: मंगलवार को सरायकेला जिले के कांड्रा पंचायत के विभिन्न गांवों एवं मोहल्लों में मां मंगला की पूजा धूमधाम से संपन्न हुई भक्तों ने मां मंगला से सुख और समृद्धि की कामना करते हुए मन्नतें मांगी .
कांड्रा स्थित छोटा तलाब से पारंपरिक बाजे- गाजे के साथ घट यात्रा निकाली गई. इस दौरान जगह- जगह पर मां मंगला की पूजा हुई. मन्नत पूरी होने पर श्रद्धालुओं ने मुर्गा की बली दी. कांड्रा के आजाद बस्ती, कांड्रा कंचन पाड़ा, एसकेजी मुख्य कॉलोनी, कांड्रा बाना डुंगरी, समेत विभिन्न वार्डों में मां मंगला की पूजा की गई.
इस दौरान महिला भक्त चिलचिलाती धूप के बीच नंगे पांव माथे पर घट (कलश) ढोकर चल रही थीं. वहीं घट के आने के इंतजार में श्रद्धालु प्रसाद लेकर सड़क के किनारों पर खड़े रहे. कई जगहों पर घरों में भी मां मंगला की पूजा की गई. कांड्रा आजाद बस्ती में अमित मुखी एवं उनकी धर्मपत्नी द्वारा विगत 50 वर्षों से मां मंगला की पूजा की जाती है.
कांड्रा एसकेजी कॉलोनी में गणेश मुखी के घर में मंगला पूजा कई वर्षो से की जा रही है.
बताते चले की कांड्रा के कई घरों में मंगलवार को मां मंगला पूजा हुई. जहां श्रद्धालुओं ने जाकर पूजा- पाठ कराई. वही मंगला पूजा के शुभ अवसर पर न्यू बॉयज क्लब आजाद बस्ती कमेटी की और से पूजा में आने वाले श्रद्धालुओं के बीच शरबत और चना का वितरण किया गया. आपको बता दे कि विगत आठ सालो से न्यू बॉयज क्लब आजाद बस्ती कमेटी के रंजीत प्रमाणिक, एकांतो मंडल, सोनू प्रामाणिक, राजेश मंडल, मंटू गोराई के द्वारा श्रद्धालुओं के बीच चना शर्बत का वितरण किया जाता है.