कांड्रा (Bipin Varshney) सरायकेला- कांड्रा मार्ग पर कांड्रा थाना अंतर्गत गोपीनाथपुर में इंडियन आयल के नजदीक रविवार देर रात एक हाइवा ARO6A9692 सड़क पर नाला के गार्डवाल को टक्कर मारते हुए बीच सड़क पर पलट गया. हाइवा श्री सीमेंट से फ्लाईएस खाली कर आधुनिक पवार कंपनी पदमपुर आ रहा था.

विज्ञापन
राहगीरों के अनुसार दुर्घटना के समय वाहन की गति काफी तेज थी एवं रात भर हाइवा द्वारा कई ट्रिप करने के कारण ड्राइवर को नींद आ गई होगी जिससे यह घटना घटी. गनीमत रही कि दुर्घटनाग्रस्त हाइवा की चपेट में कोई अन्य वाहन नहीं आया, अन्यथा जान- माल को काफी क्षति पहुंच सकती थी. हाइवा पलटने के बाद मौके से चालक फरार हो गया उसे हल्की चोटें आयी है. इस बीच रात्रि गस्ती पुलिस मौके पर पहुंची और आवागमन सामान्य कराया.

विज्ञापन