कांड्रा/ Bipin Varshney हाट बाजार के समीप सन 1969 से चली आ रही शक्ति की देवी मां काली की आराधना अब अपने भवन में होगी. भक्तजनों की इस ख्वाहिश को पूरा करने की दिशा में श्री श्री काली मंदिर पूजा समिति ने तैयारियां जोर- शोर से आरंभ कर दी है. 25 अगस्त को मंदिर के छत का ढलाई होगा. इसके लिए जन सहयोग की अपील की गई है. काफी संख्या में श्रद्धालु तन- मन- धन से समिति को सहयोग कर रहे हैं.
समिति के अध्यक्ष बप्पा पात्रो ने बताया कि माता एक भव्य भवन में स्थापित होगी. जहां भक्तों को दर्शन देकर उनका कल्याण करेगी. उन्होंने बताया कि पिछले साल की बैठक में सर्व सम्मति से उन्हें श्री श्री काली मंदिर कमिटी का अध्यक्ष बनाया गया था. जहां बीते वर्ष कमिटी के सदस्यों एवं श्रद्धालुओं के सहयोग से भव्य काली पूजा का आयोजन किया गया. जहां काफी संख्या में भक्तगण शामिल हुए थे. वहीं भक्तों के आस्था को देखते हुए सभी सदस्यों ने मंदिर के भव्य नवनिर्माण की इच्छा जताई ताकि आने वाले समय में श्रद्धालुओं को पूजा करने में किसी प्रकार की दिक्कतों का सामना ना करना पड़े. तत्पश्चात सर्व सम्मति से मन्दिर का नवनिर्माण चालू कर दिया गया. जल्द ही सभी के सहयोग से भव्य मंदिर बन कर भक्तजनों के सामने होगा. उन्होंने आम लोगों से 25 अगस्त को मंदिर के छत ढलाई के अवसर पर ज्यादा से ज्यादा संख्या में उपस्थित होकर इस कार्य में हर संभव मदद की अपील की है.