कांड्रा/ Bipin Varshney गम्हरिया- कांड्रा मार्ग पर पिंड्राबेड़ा के नजदीक सर्विस रोड पर शनिवार की सुबह ऑटो ने साइकिल सवार को टक्कर मार दिया. जिसमें साइकिल सवाल महिला मेहताबेड़ा निवासी सुकुरमनी मुर्मू का बांह टूट गया. जिसकी सूचना राहगीरों द्वारा कांड्रा थाना एवं जेएआरडीसीएल के एंबुलेंस को दी गयी. सूचना पर कांड्रा थाना पुलिस पहुंच कर एंबुलेंस से ईलाज हेतु भिजवाया.


प्राप्त जानकारी के अनुसार महिला सिविल में मजदूरी करती है और ड्यूटी के लिए मेहताबेड़ा से गम्हरिया जा रही थी. वहीं पैसेंजर ऑटो रामचंद्रपुर से सब्जी लेकर सीनी जा रहा था, जो सर्विस रोड में रॉंग साइड की ओर आ रहा था इसी दौरान सामने से आ रही साइकिल सवार महिला को टक्कर मार दी, जिससे महिला सड़क पर गिर गई एवं उसका बांह टूट गया. घटना के बाद ऑटो में सवार सब्जी विक्रेता महिला का इलाज कराने हेतु उतर गए एवं ऑटो को जाने दिया.
