कांड्रा/ Bipin Varshney शेन इंटरनेशनल स्कूल कांड्रा में शनिवार को बच्चों ने फ्रेंडशिप डे मनाया. पर्यावरण की रक्षा का संकल्प व्यक्त करते हुए बच्चों ने पेड़ों को भी दोस्ती का धागा बांधा और उनकी रक्षा का संकल्प लिया. स्कूल में फ्रेंडशिप डे को स्पेशल एक्टिविटी डे के रूप में सेलिब्रेट किया गया. बच्चों ने अपने सहपाठियों के साथ मिलकर कोलाज एवं कार्ड बनाया. साथ ही छोटे बच्चों ने कुक विदाउट फायर कार्यक्रम के तहत विभिन्न प्रकार के व्यंजन भी बनाए और अपने मित्रों को फ्रेंडशिप बैंड बांधा. इस आयोजन को लेकर बच्चों में खासा उत्साह था.
स्कूल की प्राचार्या पुष्पा भल्ला ने अपने संबोधन में बच्चों को प्रेरित करते हुए कहा कि सच्ची मित्रता और सच्चे मित्र भगवान का रूप होते हैं. हमें मित्र और मित्रता दोनों को संभाल कर रखना चाहिए. पेड़ पौधे भी हमारे मित्र हैं और हमें इनसे भी दोस्ती निभाते हुए इनकी रक्षा करनी चाहिए.
प्राचार्या रमा श्रीनिवास ने भी अपने संबोधन में कहा कि सच्चे मित्र के रुप में हम अपने दोस्त पर कुछ अधिकार रखते हैं तो इसके साथ साथ हमारा कुछ कर्तव्य भी बनता है. हमें कर्तव्य भी निभाना चाहिए. इस अवसर पर उप प्राचार्या केया अदक, हेडमिस्ट्रेस सिमरन ने बच्चों फ्रेंडशिप डे की शुभकामनाएं दी और पूरे कार्यक्रम में स्कूल के बच्चों के साथ सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित थे.