कांड्रा/ Bipin Varshney हेमंत सोरेन के तीसरे कार्यकाल में मंत्री पद संभालने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन शुक्रवार को गृह जिला सरायकेला पहुंचे. जहां कांड्रा पिन्द्राबेड़ा मोड़ पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया. इस दौरान मंत्री चंपई सोरेन ने मीडिया से बातचीत के क्रम में बताया कि जल संसाधन विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा कर पूरे राज्य के सभी पांच प्रमंडलों में बृहद एवं लघु सिंचाई के कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए गए हैं.
उन्होंने बताया कि 10 दिनों के भीतर गजिया बराज परियोजना से 5- 6 गांव को लिफ्ट इरीगेशन के जरिए खेतों में पानी पहुंचाने के कार्य का शुभारंभ कर दिया जाएगा. इसी बीच चांडिल डैम से कुकड़ू, ईचागढ़, तिरुलडीह, बोड़ाम, पटमदा क्षेत्र के किसानों के खेतों तक लिफ्ट इरीगेशन के जरिए पानी पहुंचाने की योजना का शुभारंभ किया जाएगा. वही नदियों में बांध बनाकर लघु सिंचाई के तहत नदियों के आसपास बसे किसानों के खेतों तक पानी पहुंचाने का काम किया जाएगा. साथ ही सोलर लाइट लगाने का प्रबंध किया जाएगा. उन्होंने बताया कि इसकी कार्य योजना तैयार कर विभागीय पदाधिकारी को निर्देश दे दिया गया है, जल्द ही राज्य के सभी खेतों तक पानी पहुंचाने का काम शुरू कर दिया जाएगा. साथ ही जो योजना पाइप लाइन में है उसे जल्द पूरा करने का निर्देश दिया गया है.