कांड्रा/ Bipin Varshney बानाडुंगरी में बजरंग बली मंदिर के नवनिर्माण के लिए पंडित श्यामा पद बनर्जी ने मंत्रोचारण के साथ भूमि पूजन करवाया. जहां राम महतो ने नारियल फोड़ कर इसका शुभारंभ किया. इस दौरान राम महतो ने कहा कि मंदिर धार्मिक स्थल का प्रतीक है. धर्म और समाज एक दूसरे के पूरक हैं. समाज है तो धर्म है. धार्मिक परम्पराओं और मान्यताओं को बचाए रखने के लिए धर्म स्थलों का संरक्षण बहुत जरुरी है.
विज्ञापन
उन्होंने कहा कि हर गांव में अपने- अपने समाज का धर्म स्थल व देवस्थल है. जहां से लोगों की आस्था जुड़ी होती है. इस दौरान ग्रामीणों ने राम महतो का आभार प्रकट किया. इस दौरान मुख्य रूप से शिशिर महतो, अमित महतो, सुमित महतो, राकेश, रामपदो, अन्नापूर्णा, बबलू, जगन्नाथ, पवन, पलक महतो, आदित्य महतो आदि समिति के सदस्यों के साथ ग्रामीण उपस्थिति हुए.
विज्ञापन