कांड्रा (Bipin Varshney) स्थित रेडीमेड कपड़े की दुकान श्वेता स्टोर में शुक्रवार की रात चोरों ने चोरी का प्रयास किया, जिसमें वो असफल रहे. श्वेता स्टोर के मालिक प्रवीन अग्रवाल ने बताया गया कि शनिवार सुबह 7:15 बजे दुकान खोल कर जब गोदाम की तरफ गए तो देखा कि गोदाम के छत के टीना में एक छेद किया हुआ है.
उन्होंने बताया कि किसी ने सब्बल मार कर छेद कर चोरी करने का प्रयास किया है. इसकी लिखित सूचना उन्होंने कांड्रा थाना में दी है. बताते चलें कि पिछले वर्ष भी श्वेता स्टोर में टीना का स्क्रू खोल चोरों ने चोरी करने का प्रयास किया था. जिसकी मौखिक सूचना पिछले वर्ष दुकान मालिक द्वारा स्थानीय थाना में दी गई थी. लेकिन पिछले वर्ष उनके चचेरे भाई मनीष अग्रवाल के लापता होने के कारण इसमें उन्होंने ज्यादा ध्यान नहीं दिया और पुलिस ने भी दिलचस्पी नहीं ली.
यहां गौर करने वाली बात यह है कि कांड्रा में अक्सर चोरी की घटना सालों से घट रही है. पिछले 27 अक्टूबर की रात भी कांड्रा कॉलोनी के एक घर में चोरों ने लाखों का माल नकदी समेत टपा दिया. इसके पहले 22 अक्टूबर को कांड्रा मेन रोड स्थित महालक्ष्मी ज्वेलर्स से भी चोरों ने लाखों का गहना एवं नकदी की चोरी कर ली. इससे पहले 22 सितंबर को भी रानी ज्वेलर्स से चोरों ने लाखों का गहना टपा दिया था. जिसमें पुलिस ने घटना में संलिप्त कार के ड्राइवर को रांची से पकड़ कर जेल भेज दिया एवं बाकी की तलाश में लगी हुई है. इधर समय- समय पर मोबाइल चोरी की घटना भी घरों एवं बाजार में घट रही है. ऐसी कई घटनाओं को देखते हुए कांड्रा में बीते सालों से कई चोरी की घटना को चोरों ने अंजाम दिया है. जिसमें कुछ एक को छोड़ आज तक पुलिस जांच ही कर रही है. इधर जानकारों का मानना है कि इन दिनों कांड्रा में भी नशे का कारोबार बढ़ चला है और कई युवा इसके शिकार हो चले हैं. ड्रग्स के धंधे ने युवाओं को गलत रास्ते पर धकेल दिया है और वे अपराध की दुनिया से अपने लिए नशे का जुगाड़ करते हैं.