रविवार को आनंद मार्ग आश्रम कांड्रा में आनन्द मार्ग प्रचारक संघ द्वारा नववर्ष धर्म महा सम्मेलन में सरायकेला खरसावां जिला को जनसेवा के लिए सर्वश्रेस्ठ भुक्ति का पुरस्कार दिये जाने पर हर्ष व्यक्त किया गया. इस मौके पर आनन्द भोज एवं कीर्तन का आयोजन किया गया. जिसमें आसपास के आनन्द मार्गियों ने भाग लिया. इस मौके पर आनन्द मार्ग प्रचारक संघ सरायकेला खरसवां के भुक्तिप्रधान श्री जगदीश ने कहा शरणागति क्या है, शरण का अर्थ है अनन्य ममता बिष्णुर्ममता प्रेम संगाथार्त और वस्तुओं से मन को हटाकर जब एक ही को अपना चरम तथा आश्रय के रूप में मनुष्य मान लेते हैं, तब उसको कहते हैं शरण अर्थात किन्हीं दो वस्तुओं की शरण में कोई सत्ता नहीं रह सकती, तो शरणागति माने तब क्या है, न जीव जब सोचता है, अहंबोध को छोड़ देता है. जीव जब तक सोचता है, कि मैं मेरी शक्ति से काम कर रहा हूं, तब तक समझ लो, कि उनमें शरणागति की भावना नहीं आई है, और यही सोचते हैं कि मैं काम कर रहा हूं. उनकी शक्ति से सब समझ लो कि उनमें शरणागति की भावना आ गई है , इसके बाद चारणागति एवं परमागति की प्राप्ति होती है. इस मौके पर गोपाल बर्मन, बसन्त राम देव नीरज कुणाल दास, कालीचरण महतो इत्यादि मौजूद थे.
Saturday, November 23
Trending
- adityapur-fight-case-mystery आदित्यपुर: पुरुलिया के युवक के साथ मुस्लिम बस्ती के युवकों द्वारा मारपीट, उसके बाद थाने से ही आरोपियों को जमानत देने के मामले में आया नाटकीय मोड़, सैनी मेडिकल नहीं केबी मेडिकल के समीप की है घटना, राय गेस्ट हाउस के सीसीटीवी कैमरे में कैद है पूरी घटना, पुलिस के दबाव में गेस्ट हाउस प्रबंधन ने फुटेज देने से किया इंकार, कई सवालों को जन्म दे रहा यह प्रकरण, कैसे करे पुलिस से कोई इंसाफ की उम्मीद ?
- jharkhand-vidhansabha-election-2024 रांची: शाम पांच बजे तक आ जाएंगे सभी सीटों के चुनाव परिणामः के रवि कुमार
- sonua-accident सोनुआ: दो बाईक सवारों की आमने- सामने टक्कर में दोनों गम्भीर रुप से घायल
- kandra-train-incident कांड्रा: रेलवे ट्रैक पर मिला युवक का शव; इलाके में फैली सनसनी; हादसा, हत्या या आत्महत्या जांच में जुटी पुलिस
- saraikela-birbans-railway-station-accident सरायकेला: अज्ञात व्यक्ति की ट्रेन की चपेट में आकर हुई मौत
- saraikela-accident सरायकेला: अज्ञात बाइक सवार ने आरक्षी के बाइक को मारी टक्कर, आरक्षी का टूटा पैर
- saraikela-no-entry-order सरायकेला: मतगणना को लेकर परिवहन विभाग ने जारी किए ट्रैफिक रूट, जाने किन मार्गो पर रहेगी नो एंट्री, किस मार्ग को बनाया गया है वैकल्पिक मार्ग
- adityapur-police-bail-to-the-accused आदित्यपुर: कानून की खामियों का लाभ लेकर मारपीट के आरोपियों ने थाने से ही ले ली जमानत, पीड़ित दिनभर लगाता रहा अस्पताल का चक्कर, कहा मेरे साथ हुई नाइंसाफी, लूंगा न्यायालय की शरण