कांड्रा: मंगलवार को आनन्द मार्ग यूनिवर्सल रिलीफ टीम ग्लोबल सरायकेला- खरसावां एवं पूर्णिमा नेत्रालय के सहयोग से कुल 11 मोतियाबिन्द रोगियों के निःशुल्क मोतियाबिन्द का ऑपरेशन किया गया. इनमें छः पुरुष एवं पांच महिला रोगी शामिल हैं. गौरतलब है कि बीते 5 फरवरी को आनन्द मार्ग स्कूल कांड्रा में निःशुल्क नेत्र जांच एवं मोतियाबिन्द जांच का आयोजन विज़न सेन्टर कांड्रा में हुआ था.
जिसमे 45 रोगियों ने भाग लिया था, जिसमे 11 मोतियाबिन्द के रोगी पाए गए थे. जिनमें 6 महिला एवं 5 पुरुष थे. सोमवार को ऑपरेशन के बाद आयोजित कार्यक्रम में रोगियों के साथ मौजूद लोगों के बीच 80 फलदार एवं औषधीय पौध का वितरण किया गया. इन मोतियाबिन्द के रोगियों कोे स्वास्थ्य आंख एवं वे दीर्घायु हों इन कामनाओं के साथ विदा किया गया.12 फरवरी को नीलकण्ठ दिवस के अवसर पर खीर वितरण एवं अगला निःशुल्क नेत्र जांच एवं निःशुल्क मोतियाबिंद जांच विज़न सेन्टर कांड्रा में 19 फरवरी को होगा. इस निःशुल्क नेत्र जांच मोतियाबिन्द ऑपरेशन को सफल बनाने मे पूर्णिमा नेत्रालय के डॉ निवेदिता, संस्कृति सिंह, आनन्द मार्ग यूनिवर्सल रिलीफ टीम ग्लोबल के गोपाल बर्मन, भरत बर्मन, सूर्य प्रकाश, सुनील आनन्द, भर्तहरि बसन्त रामदेव का महत्वपूर्ण योगदान रहा.