कैमूर (Sunil Kumar Agrawal) लंबे समय से गो वध निवारण अधिनियम एवं पशु अधिनियम के तहत फरार दो अभियुक्तों के घर पर गुरुवार को चैनपुर पुलिस के सहयोग से यूपी पुलिस ने दबिश दी और दोनों अभियुक्तों के घर इश्तेहार चस्पा किया. साथ ही परिवार को निर्देश दिया कि जल्द से जल्द दोनों अभियुक्तों को पुलिस को सौंपे, अन्यथा आगे घर की कुर्की जब्ती की जाएगी.
इस संबंध में जानकारी देते हुए मिर्जापुर जिला के लालगंज थाना के हेड कांस्टेबल दीवान साजीद खां ने बताया कि बिहार के कैमूर जिला के चैनपुर थाना क्षेत्र के डुमरकोन और मसानी गांव के रामनरेश खरवार के पुत्र विनोद खरवार, एवं अन्य अभियुक्त पर लालगंज थाना (मिर्जापुर) में गोवध निवारण अधिनियम एवं पशु अधिनियम के तहत एक प्राथमिकी दर्ज की गई थी, लेकिन वे कई माह से फरार हैं. जिसके बाद यह कदम उठाया गया है. इस मौके पर उतरप्रदेश के लालगंज थाना के हेड कांस्टेबल रमेश यादव और चैनपुर थाना के पुलिस पदाधिकारी एवं चौकिदार उपस्थित थे.
Reporter for Industrial Area Adityapur