राजनगर (Pitambar Soy) झारखंड राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के बैनर तले आगामी 7 नवंबर को राज्य के अवैतनिक चौकीदार नियमितीकरण की मांग को लेकर राजभवन मार्च करेंगे. कार्यक्रम के तहत सबसे पहले डॉ जाकिर हुसैन पार्क में अवैतनिक चौकीदारों का जुटान होगा. इसके बाद राजभवन की ओर कूच करेंगे. सोमवार को राजनगर के अवैतनिक चौकीदारों ने इस सम्बंध में बैठक कर चर्चा की. कार्यक्रम की तैयारी के लिए राजनगर हाट मैदान में 4 नवम्बर को राजनगर के चौकीदार संघ एक बैठक आयोजित करेंगे.
अवैतनिक चौकीदार जयराम मुर्मू ने कहा कि जिले में विगत 20 वर्षों से अवैतनिक चौकीदार अपने अपने क्षेत्र में आवंटित बीट पर कार्यरत हैं. इसमें थाना व अंचल से जो भी कमान दिया जाता है, उसे सुदूरवर्ती इलाके हों या पदाधिकारियों का कार्यालय हो अपना ड्यूटी मानते हुए पहुंचाने का कार्य करते हैं. लेकिन सरकार अभी तक हमारी मांगों पर ध्यान नहीं दे रही है. हम अपनी आधी उम्र इस उम्मीद में गुजार चुके हैं कि आज नहीं तो कल सरकार हमारी पीड़ा को समझेगी. परंतु ऐसा नहीं हो सका. कई बार आंदोलन के वावजूद सरकार से हमें सिर्फ आश्वाशन ही मिलता है. हेमन्त सरकार से हमें काफी उम्मीदें हैं. इस दौरान आदित्य महतो, युधिष्ठिर महतो, अनिल महतो, राहुल सतपथी, जयराम मुर्मू आदि उपस्थित थे.
Reporter for Industrial Area Adityapur