JAMSHEDPUR एक तरफ जहां लोग होली की तैयारियों में जुटे हैं, दूसरी तरफ जमशेदपुर जिला मुख्यालय से सटे जुबिली पार्क के समीप से जुस्को प्रबंधन की ओर से बुधवार को अतिक्रमण हटाया गया. पार्क के आसपास लगे लगभग दो दर्जन दुकानों को जुस्को द्वारा हटाया गया. जिसमें बड़ी संख्या में स्ट्रीट वेंडर शामिल हैं. इनमें चाय की दुकान, डोसा- इडली, समोसा, फास्ट फूड वगैरह की दुकाने हैं. बता दें कि टाटा स्टील की अनुषंगी इकाई जुस्को के जिम्मे शहर के सौंदर्यीकरण का जिम्मा है. इन दिनों शहर का सौंदर्यीकरण जोर- शोर से चल रहा है. इसी कड़ी में बुधवार को यह कार्यवाई की गई है. दुकान उजाड़े जाने के बाद दुकानदारों में मायूसी देखी गई.
विज्ञापन
विज्ञापन