ADITYAPUR राज्य भर में स्थानीय नीति को लेकर बवाल मचा हुआ है. वहीं रविवार को सरायकेला जिले के आदित्यपुर में भाषा संस्कृति संघर्ष समिति के बैनर तले मशाल जुलूस निकाल सोमवार को होनेवाले विधानसभा घेराव कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की गई.
मशाल जुलूस के जरिये आंदोलन को सफल बनाने का संकल्प लिया गया. प्रदर्शन कर रहे झारखंडी भाषा संघर्ष समिति के सदस्यों ने बताया कि हर हाल में 1932 खतियान आधारित नियोजन और स्थानीय नीति के अधिकार को लेकर रहेंगे. यह आग पूरे झारखंड में लग चुकी है, अब आंदोलन किसी कीमत पर वापस नहीं लिया जाएगा. समिति के सदस्यों ने सोमवार को होने वाले विधानसभा घेराव में अधिक से अधिक लोगों के पहुंचने की अपील की.
Video
मशाल जुलूस का नेतृत्व कर रहे सूरज महतो ने कहा झारखंडी भाषा संघर्ष समिति द्वारा कल यानी 21 मार्च को विधानसभा का घेराव किया जाएगा, ताकि सरकार 1932 के खतियान आधारित नियोजन और स्थानीय नीति को जल्द जे जल्द लागू करे.
सूरज महतो
वही समिति के कुलदेव महतो ने बताया कि हम सब के दवाब के कारण सदन के अंदर 1932 खतियान की चर्चा होने लगी है और हमे पूरी उम्मीद है, सरकार इसको जल्द से जल्द लागू करेगी.
कुलदेव महतो
वही आंदोलनकारी सोनू महतो ने कहा मुझे 1932 खतियान आधारित नियोजन नीति चाहिए. इस मशाल जुलूस के जरिए झारखंडी भाषा संघर्ष समिति के बैनर तले युवाओं को इंसाफ मिले, स्थानीयता और नियोजन नीति चाहिए, ताकि उन्हें रोजगार मिल सके.
सोनू महतो