रांची: झारखंड विधानसभा चुनाव के 43 सीटों पर पहले चरण के लिए आज शाम चुनावी शोर थम गया. निर्धारित अवधि तक सभी दलों और प्रत्याशियों ने अपने- अपने ढंग से चुनाव प्रचार पर पूरा जोर लगाया. इसके बाद प्रत्याशी डोर- टू- डोर अभियान में जुट गए. उनका यह अभियान मंगलवार को भी जारी रहेगा. इन सीटों पर 13 नवंबर को सुबह सात बजे से मतदान होगा. जिन जगहों पर शाम पांच बजे तक मतदान होना है, वहां साेमवार को शाम पांच बजे तथा जहां शाम चार बजे तक मतदान का समय है, वहां सोमवार को शाम चार बजे ही चुनावी शोर थम गया.
इधर, संबंधित जिलों में मतदान कराने के लिए चुनावकर्मी रवाना कर दिए गए. पांच जिलों पश्चिमी सिंहभूम, लातेहार, लोहरदगा, गुमला तथा गढ़वा के सुदूर स्थित 225 मतदान केंद्रों में सोमवार को 194 मतदान केंद्रों पर हेलीड्रापिंग के माध्यम से मतदान कर्मियों को पहुंचा गया. शेष 31 बूथों पर मंगलवार को हेलीड्रॉपिंग से मतदान कर्मियों को मतदान केंद्रों तक पहुंचाया जाएगा. चुनाव आयोग ने पहले चरण के मतदान के लिए व्यापक प्रबंध किए हैं.
इसके तहत प्रत्येक मतदान केंद्र पर सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है. साथ ही सुरक्षा बलों के लिए प्रयुक्त पेट्रोलिंग गाड़ी और ईवीएम को ले जानेवाली गाड़ियां जीपीएस सिस्टम से लैस की गई हैं. जीपीएस के माध्यम से आयोग, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय तथा जिला मुख्यालय द्वारा उनकी निगरानी की जा सकेगी.
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के. रवि कुमार के अनुसार, चुनाव की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. मतदान केंद्रों पर सभी आवश्यक प्रबंध किए गए हैं. सभी मतदान केंद्राें की वेब कास्टिंग से निगरानी की जाएगी. पहले चरण में 43 सीटों पर मतदान होगा, जिनमें सामान्य 17, एससी 6 और एसटी के लिए 20 सीटें सम्मिलित हैं.
पहले चरण के 15, 344 मतदान केंद्रों में 950 बूथों पर शाम चार बजे तक ही मतदान
पहले चरण के 15, 344 मतदान केंद्रों में 950 पर सुबह सात बजे से शाम चार बजे तक ही मतदान होगा. शेष सभी मतदान केंद्रों पर सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक मतदान होगा. 11 विधानसभा क्षेत्र ऐसे हैं, जहां के सभी मतदान केंद्रों पर शाम पांच बजे तक मतदान होगा. इनमें कोडरमा, बरकट्ठा, बरही, हजारीबाग, जमशेदपुर पूर्वी, जमशेदपुर पश्चिमी, मझगांव, रांची, हटिया, पांकी तथा भवनाथपुर सम्मिलित हैं. बताते चलें कि आयोग ने सुदूर एवं दुर्गम क्षेत्र स्थित मतदान केंद्रों में सुरक्षा कारणों से शाम चार बजे तक ही मतदान का समय निर्धारित किया है.