JHARKHAND DESK सूबे के उर्दू शिक्षक अभ्यर्थियों के लिए अच्छी खबर है. लंबे इंतजार के बाद राज्य सरकार 8000 उर्दू शिक्षकों के पद पर नियुक्ति निकालने की तैयारी कर रही है. सरकार की ओर से कहा गया कि चुनाव से पहले उर्दू शिक्षकों की बहाली को लेकर काम किया जाएगा. आपको बता दें कि झारखंड विधानसभा में इन दिनों बजट सत्र चल रहा है. इस दौरान कांग्रेस विधायक प्रदीप यादव द्वारा सदन में उठाए गए बहाली के मामले पर प्रभारी मंत्री ने जवाब देते हुए दावा किया है कि जल्द ही उर्दू शिक्षकों की बहाली सूबे में की जाएगी.
प्रदीप यादव ने बजट सत्र के दौरान सदन में सरकार से सवाल पूछा कि राज्य में उर्दू भाषा को जानने वाले लोगों की संख्या काफी अधिक है. अल्पसंख्यक समुदाय राज्य में 15 ℅ से 20% है. बावजूद उर्दू शिक्षकों की बहाली नहीं की जा रही है. ऐसे में उर्दू भाषा पिछड़ती जा रही है जिसे देखते हुए सरकार को तुरंत पहले से संबंधित विज्ञापन निकालने की जरूरत है. इसके साथ ही राज्य में उर्दू शिक्षक बहाली की तैयारी में जुटे अभ्यर्थियों में उम्मीद की किरण जग गयी है.
Reporter for Industrial Area Adityapur