आदित्यपुर/ Bipin Varshney झारखंड राज्य राजपत्रित महासंघ के उच्च वर्गीय लिपिक संवर्ग के कर्मचारियों की प्रमंडल स्तरीय बैठक में सर्वसम्मति से सुबोध शरण को कोल्हान प्रमंडल का अध्यक्ष चुना गया. दशरथ दत्ता की सचिव पद पर ताजपोशी हुई. उपाध्यक्ष पद के लिए प्रसेनजीत घोष, शिवचरण डे, विमल प्रमाणिक और मो. शमीम अख्तर को सर्वसम्मति से चुना गया. कोषाध्यक्ष पद अजय शंकर मंडल को मिला. साथ ही संयुक्त सचिव सुशील मांझी, कुशध्वज लोहरा, संगठन सचिव पद पर प्रशांत चटर्जी, रंजय कुमार झा, गोपाल कुमार एवं श्रीमती दीपू मुखर्जी चुने गये.
वहीं नरेश प्रमाणिक को प्रमंडलीय सचिव बनाया गया. बैठक में उपस्थित केन्द्रीय कमेटी रांची से आये मुख्य संरक्षक किशोर कुमार मिश्रा, अध्यक्ष विजय कुमार, महासचिव रिंकु श्रीवास्तव तथा सचिव संतोष चौरसिया ने वेतन विसंगतियों के विविध पहलुओं की जानकारी देते हुए कहा कि पत्राचार लिपिक, टंकक एवं भंडार पाल के 01/01/96 से 4500- 7000 का पे स्केल दिया जाना चाहिए. इस पर हाईकोर्ट का भी सकारात्मक निर्देश है. बावजूद इसके सरकार भेदभाव बरत रही है. लिहाजा इसके खिलाफ आन्दोलन चलाया जायेगा. सभी जिलों में को मजबूत बनाया जायेगा. बैठक का संचालन सुबोध शरण ने किया इस बैठक में काफी संख्या में उच्च वर्गीय लिपिक संवर्ग के कर्मचारी उपस्थित थे.
Reporter for Industrial Area Adityapur