सरायकेला: राजकीय छऊ नृत्य कला केन्द्र, सरायकेला में बुधवार को सरायकेला छऊ आर्टिस्ट एसोसिएशन की एक बैठक की गई. बैठक की अध्यक्षता एसोसिएशन के अध्यक्ष भोला महांती ने की. बैठक में खरसावां विधायक दशरथ गागराई द्वारा विधान सभा में सरायकेला छऊ नृत्य कला केंद्र में रिक्त पड़े पदों पर नियुक्ति को लेकर आवाज उठाने पर एसोसिएशन के सदस्यों ने उनका आभार व्यक्त किया.

भोला महांती ने कहा कि राजकीय छऊ नृत्य कला केन्द्र की समस्त पदों की रिक्तियों के चलते वैश्विक छऊ कला एवं कलाकारों की दयनीय स्थिति पर कुछ दिन पहले ही कलाकारों की आवाज को माननीय विधायक के सामने रखा था.विषय की गंभीरता को अनुभव करते हुए खरसावां विधायक ने सहृदयता के साथ विधानसभा में ज़ोरदार ढंग से अविलंब रिक्तियों की बहाली के लिए अपनी बात रखकर समस्त छऊ कला से जुड़े कलाकारों के मन में एक आशा की किरण जगाए हैं. इसके लिए माननीय विधायक दशरथ गगराई को इस क्षेत्र की वैश्विक छऊ कला एवं कलाकारों की उत्थान के प्रति उनकी चिंता एवं गंभीरता के साथ किए गए प्रयास को सरायकेला के समस्त कलाप्रेमी इसे एक सच्चे जनप्रतिनिधि की दायित्व बोध की सर्वश्रेष्ठ उदाहरण माना है बैठक में एसोसिएशन की एसोसिएशन के सचिव सुदीप कबी, मनोरंजन साहू, तरुण भोल, आशीष कर, संतोष कर, गजेंद्र महांती, निवारण महतो, लालू महतो, रूपेश साहू, अभिनाश कबी, अमित साहू, मुकेश सारंगी, असित पटनायक, पंकज साहू, राजतेंदु रथ, शिव नाथ मिश्रा, देव नारायण सिंह, रबी मोदक, विनोद प्रधान, सिद्धू दरोगा, पारस पाथाल, प्रदीप बसा, राकेश कबी, रवींद्र मोदक सहित कई कलाकार उपस्थित थे.
